वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021

14 अक्टूबर, 2021 को ‘कंसर्न वर्ल्डवाइड’ (Concern Worldwide) नामक आयरिश सहायता एजेंसी और ‘वेल्ट हंगर हिल्फ’ (Welt Hunger Hilfe) नामक जर्मन संगठन द्वारा संयुक्त रूप से तैयार ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021’ (Global Hunger Index 2021) जारी किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस सूचकांक में बेलारूस, चीन, ब्राजील और कुवैत जैसे 18 देशों ने शीर्ष स्थान साझा किया। उन्हें सूचकांक में 5 से भी कम का स्कोर मिला है।

  • सूचकांक स्कोर की गणना चार संकेतकों के आधार पर की जाती है- अल्पपोषण, चाइल्ड वेस्टिंग (लंबाई के हिसाब से कम वजन वाले पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे), चाइल्ड स्टंटिंग (उम्र के हिसाब से कम लंबाई वाले पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे यानी कुपोषण) तथा बाल मृत्यु दर (पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर)।
  • सूचकांक के स्कोर में 0 सबसे अच्छा स्कोर है (अर्थात कोई मुखमरी नहीं है) और 100 सबसे खराब है।

भारत की स्थितिः इस सूचकांक में भारत को 116 देशों में से 101वें स्थान पर रखा गया है। 2020 में, भारत 94वें स्थान पर था।

  • भारत का सूचकांक स्कोर 2000 में 38.8 था लेकिन अब 2012 और 2021 के बीच घटकर 28.8.27.5 हो गया है।
  • 2021 संस्करण में, भारत को अपने पड़ोसी पड़ोसी देश श्रीलंका (65), म्यांमार (71), नेपाल (76), बांग्लादेश (76), और पाकिस्तान (92) से भी पीछे रखा गया है।

जीके फ़ैक्ट

  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में सबसे अंतिम 116वें स्थान पर सोमालिया है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध