फ़ुमियो किशिदा जापान के नए प्रधानमंत्री

जापान की संसद ने 4 अक्टूबर, 2021 को पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया है। वे देश के राजनीतिक इतिहास के 100वें प्रधानमंत्री हैं।

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘डायट’ के दोनों सदनों के सांसदों ने मुख्य सत्तारूढ़ दल श्लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टीश् के नव-निर्वाचित नेता के लिए मतदान किया।

  • 64 वर्षीय किशिदा ने जापान की सबसे बड़ी विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी (Constitutional Democratic Party) के प्रमुख युकिओ एडानो के खिलाफ भारी अंतर से जीत हासिल की।
  • किशिदा को निचले सदन में 311 मत मिले, जो बहुमत से 80 अधिक था। उन्हें उच्च सदन में 141 मत मिले, जो बहुमत से 20 अधिक थे।
  • उन्होंने योशीहिदे सुगा का स्थान लिया, जिन्होंने महामारी से निपटने में विफलता के बाद पद ग्रहण करने के एक वर्ष के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

अंतरराष्ट्रीय संबंध