अफ़गानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र विशेष ट्रस्ट फ़ंड

संयुक्त राष्ट्र ने 21 अक्टूबर, 2021 को ‘अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए विशेष ट्रस्ट फंड’ (Special trust fund for 'people's economy' in Afghanistan) की स्थापना की है, ताकि अफगानों को तत्काल आवश्यक नकदी उपलब्ध कराई जा सके।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह अफगान परिवारों में तरलता (Liquidity) लाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, ताकि वे इस सर्दी में जीवित रह सकें और उथल-पुथल के बावजूद अपनी मातृभूमि में रह सकें।

  • अफगान कामगारों को सूखा और बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रमों जैसे सार्वजनिक निर्माण कार्यक्रमों में नकद और सूक्ष्म उद्यमों को अनुदान प्रदान किया जाएगा। कमजोर बुजुर्गों और विकलांगों को अस्थायी मूल आय का भुगतान किया जाएगा।
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था वर्ष 2021 में 30% तक संकुचित होगी। यह शरणार्थी संकट को और बढ़ा देगा, जो तुर्की और यूरोपीय पड़ोसी देशों को भी प्रभावित करेगा।

जीके फ़ैक्ट

  • जर्मनी इस फंड में पहला योगदानकर्ता है। इसने इसके लिए 50 मिलियन यूरो (58 मिलियन डॉलर) का वादा किया है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध