नेपाल के पोखरा में तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

नेपाल में 1 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने देश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पोखरा में किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस हवाई अड्डे का निर्माण चीन के वन बेल्ट-वन रोड अभियान के तहत चीन के सहयोग से किया गया है।

  • इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए चीन ने नेपाल को 21.5 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है।
  • नेपाल की सरकार ने लेक सिटी में नए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए मार्च 2016 में चीन के साथ 215.96 मिलियन डॉलर के सॉफ्ट लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उसी समझौते के तहत इस हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है।

GK फ़ैक्ट

  • वन बेल्ट, वन रोड परियोजनाः वन बेल्ट, वन रोड परियोजना की शुरुआत चीन ने वर्ष 2013 में की थी। इस परियोजना के माध्यम से चीन प्राचीन सिल्क मार्ग को पुनः विकसित कर रहा है।
  • इस परियोजना के अंतर्गत चीन सड़क, रेल, बंदरगाह, पाइपलाइन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से मध्य एशिया से लेकर यूरोप और अफ्रीका तक स्थलीय व समुद्री मार्ग तैयार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध