अनवरत योजना (1978-80)

  • जनता सरकार द्वारा पांचवीं पंचवर्षीय योजना को एक वर्ष पहले समाप्त करके एक नई योजना को 1 अप्रैल, 1978 में पेश किया गया।
  • इस योजना को अनवरत योजना (रोलिंग प्लान) का नाम दिया गया।
  • अनवरत योजना की अवधारणा नोबेल पुरस्कार विजेता गुन्नार मिर्डल ने अपनी पुस्तक ‘एशियन ड्रामा’ में पेश किया था तथा इसे भारत में लागू करने का श्रेय डी-टी- लकड़ावाला को है।
  • अनवरत योजना के दौरान गांधीवादी नीति का अनुसरण किया गया।
  • 1979 में ग्रामीण युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम (ट्रायसेम) की शुरुआत की गई, जिसे 1999 में स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में शामिल कर लिया गया।
  • दो बार छठी योजना की शुरुआत। पहली बार जनता सरकार (1978-83) द्वारा जो केवल दो वर्ष तक ही चल सकी और दूसरी बार कांग्रेस सरकार द्वारा 1980 में शुरू की गई।