दसवीं योजना (2002-2007)

  • दसवीं योजना में आर्थिक संवृद्धि का लक्ष्य 8 प्रतिशत, उपलब्धि 7 6% प्रति वर्ष।
  • 2007 तक गरीबी का अनुपात 26 प्रतिशत से घटाकर 21% तथा 2012 तक 15% बिन्दु तक लाना।
  • सभी बच्चों को 2003 तक स्कूलों में दाखिल करना। और 2007 तक सभी बच्चों की स्कूली पढ़ाई को 5 साल पूरा करना।
  • साक्षरता दर को 2007 तक 75 प्रतिशत तक पहुंचाना।
  • 2007 तक शिशु मृत्यु दर को 45 प्रति हजार तकऔर 2012 में कम करके 28 प्रति हजार तक किया जाना।
  • मातृत्व मृत्यु दर 2007 तक 2 प्रति हजार तथा 2012 तक 1 प्रति हजार तक पहुंचाना।
  • 2007 तक वानिकीकरण को 25प्रतिशत और 2012 तक 33 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचाना।