छठी योजना (1980-85)

  • योजना का उद्देश्य- राष्ट्रीय आय में वृद्धि, प्रौद्योगिकी का आधुनिकीकरण, गरीबी एवं बेरोजगारी में लगातार कमी करना, परिवार नियोजन के जरिए जनसंख्या नियंत्रण।
  • डी-टी- लकड़ावाला मॉडल को तैयार किया गया।
  • 1980 में 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।
  • 12 जुलाई, 1982 को नाबार्ड की स्थापना की गई।
  • 1982 में एक्जिम बैंक स्थापित।
  • सितंबर 1982 में ड्वाकरा (DWCRA) कार्यक्रम की स्थापना।