चौथी योजना (1669-74)

  • योजना का मुख्य उद्देश्य ‘‘स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति’’।
  • जुलाई 1969 में 14 वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण।
  • मई 1974 में भारत द्वारा पहला भूमिगत नाभिकीय परीक्षण (कूट नाम- स्माइलिंग बुद्धा) किया गया।
  • यह योजना डी-आर-गाडगिल मॉडल के आधार पर तैयार किया गया।
  • भारत में चौथी पंचवर्षीय योजना से लियोंटिफ के आगत-निर्गत मॉडल को लागू किया गया।
  • गरीबी हटाओ का नारा इन्दिरा गांधी ने 1971 में चुनाव के दौरान दिया था। केन्द्र सरकार द्वारा 1972-73 में महाराष्ट्र में रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की गई।
  • सूखा प्रवण क्षेत्रें में प्राकृतिक संसाधनों के विकास हेतु 1973-74 में ड्रॉट प्रोन एरियाज प्रोग्राम (डीपीएपी) पेश किया गया।
  • आर्थिक एकाधिकार को विकेन्द्रीकृत करने हेतु 1969 में मोनोपोली रिस्ट्रिक्शन ऑन ट्रेड एण्ड प्रैक्टिस (एमआरटीपी) कानून को बनाया गया।