तीसरी योजना (1961-66)

  • द्वितीय पंचवर्षीय योजना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था ने ‘टेक ऑफ स्टेज’ (Take of Stage) में प्रवेश किया।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘आत्म निर्भर व स्वतः स्फूर्तिवान’ बनाए जाने पर जोर।
  • भारत-चीन युद्ध (1962), भारत-पाक युद्ध (1965) और 1965-66 के दौरान भीषण सूखा पड़ जाने से तीसरी योजना पूरी तरह से असफल रही।
  • इस योजना में रुपए का अवमूल्यन किया गया।
  • वर्ष 1964 में रूस के सहयोग से बोकारो (झारखंड) में बोकारो ऑयरन एंड स्टील इंडस्ट्री की स्थापना की गई।
  • वर्ष 1964 में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) की स्थापना की गई।
  • वर्ष 1965 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और कृषि कीमत आयोग (एपीसी) की स्थापना की गई।
  • पहली, दूसरी और तीसरी पंचवर्षीय योजना में सरकार ने ‘ट्रिकल डाउन थियरी’ का अनुसरण किया।