17वां एशिया सुरक्षा सम्मेलन

शांगरी-ला डायलॉग (17th Asia Security Summit: The Shangri-La Dialogue) का आयोजन जून, 2018 में सिंगापुर के शांगरी-ला होटल में किया गया। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय सामरिक प्राथमिकताओं एवं समस्याओं के समाधान हेतु एक व्यापक वैचारिक मंच उपलब्ध करना है।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर सिर्फ आसियान क्षेत्र को ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की महाशक्तियों का आ“वान किया कि सीमाओं और प्रतिस्पर्धाओं से ऊपर उठकर सभी काम करें और आपसी प्रतिद्वंद्विता और विवाद युद्ध में परिवर्तित न हों।
  • 2002 में शुरू हुए शांगरी-ला संवाद का हर साल आयोजन होता है। इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के मंत्री, प्रतिनिधि और रक्षा विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस डायलॉग को इंटरनेशनल इंस्टीट्ड्ढूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज (IISS) की ओर से आयोजित किया जाता है।