चंडीगढ़

अर्थव्यवस्थाः इस प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 114 वर्ग किमी. है। वर्ष 2005-06 में कुल कृषि योग्य भूमि 1300 हेक्टेयर उपलब्ध था। यहां कुल क्षेत्रफल के 14.91 प्रतिशत भाग में वन है। यहां की सभी बड़ी और मंझोली औद्योगिक इकाइयों में ऊनी वस्त्र, बुनाई मशीन की सुइयां, पेय पदार्थ,बिजली के मोटर, एंटीबायटिक्स, साइकिल के रिम आदि शामिल हैं।

परिचय

राजधानीः चंडीगढ़; क्षेत्रफलः 114 वर्ग किमी; जनसंख्याः 10,55,450; लिंगानुपातः 818; जनसंख्या का घनत्वः 9258;% वृद्धि दर (2001-11): 17.19%, साक्षरताः 86.05%; मुख्य भाषाएं: हिंदी और पंजाबी। प्रति व्यक्ति आयः 1,56,951 रुपये (2013-14)

पर्यटन स्थलः रोज गार्डन, रॉक गार्डन (नेकचन्द द्वारा निर्मित, जो विश्वविख्यात है), स्मृति उपवन, शांतिकुंज, सुखना झील, आर्ट गैलरी, राजधानी कॉम्प्लेक्स, इन्टरनेशनल डॉल्स म्यूजियम, डीयर पार्क, नेशनल गैलरी प्रोट्रेट्स इत्यादि दर्शनीय हैं।

प्रशासनः यहां का शासन प्रशासक (उपराज्यपाल) द्वारा चलाया जाता है। यहां से लोकसभा के लिए केवल एक सदस्य का निर्वाचन होता है।