दिल्ली

पर्यटन स्थलः शाहजहां द्वारा बनवायी गयी ऐतिहासिक इमारतों में लाल किला व जामा मस्जिद, लाल किला के अंदर औरंगजेब द्वारा बनवायी गयी मोती मस्जिद, तुर्क-अफगान अवधि के अंतर्गत बना कुतुबमीनार, तुगलकाबाद, फिरोजशाह कोटला, पुराना किला, निजामुद्दीन का मकबरा, लोदी का मकबरा, हौज खास, सफदरजंग का मकबरा, हुमायूं का मकबरा तथा अंग्रेजी शासन में बना इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन एवं आजादी के बाद बना शांतिवन (जवाहर लाल नेहरू की समाधि), राजघाट (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का समाधि स्थल), जन्तर मन्तर (जयसिंह द्वारा), कनाट प्लेस, पालिका बाजार, ताल कटोरा गार्डन, प्रगति मैदान, बिड़ला मंदिर, विज्ञान भवन आदि दर्शनीय हैं।

परिचय

राजधानीः नई दिल्ली; क्षेत्रफलः 1,483 वर्ग किलोमीटर; जनसंख्याः 16,787941; लिंगानुपातः 868; जनसंख्या घनत्वः 11320 (भारत के केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक), प्रतिशत वृद्धि दर (2001-11): 20.96 प्रतिशत, साक्षरताः 86.21 प्रतिशत; कुल जिलेः 9; मुख्य भाषाएं: हिंदी, पंजाबी और उर्दू। प्रति व्यक्ति आयः 2,19,979 रुपये (2013-14) राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई: 80 कि.मी.।