17 राज्यों में कम हुआ लिंगानुपात

नीति आयोग की स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत (Healthy States, Progressive India) रिपोर्ट के अनुसार देश के 21 बड़े राज्यों में से 17 में जन्म के समय लिंगानुपात (SRB) में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 17 राज्यों में लिंग अनुपात में 10 या उससे अधिक अंकों की कमी दर्ज की गई है। गुजरात में एसआरबी 1000 बालकों की तुलना में 907 बालिकाओं से घटकर 854 रह गई है।

गुजरात के बाद क्रमशः हरियाणा में 35, राजस्थान में 32, उत्तराखंड में 27, महाराष्ट्र में 18, हिमाचल प्रदेश में 14, छत्तीसगढ़ में 12 और कर्नाटक में 11 अंकों की गिरावट हुई है। दो पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में स्थिति चिंताजनक है।