मॉसक्विरिक्स विश्व का पहला मलेरिया का टीका

अफ्रीकी देश मलावी में 23 अप्रैल, 2019 को विश्व का पहला मलेरिया का टीका लॉन्च किया गया। आरटीएस, एस (RTS,S) अथवा मॉसक्विरिक्स (Mosquirix) नामक पहले और एकमात्र मलेरिया वैक्सीन बनाने वाला, मलावी अफ्रीका के तीन देशों में से पहला देश है; जहां 2 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका उपलब्ध कराया जाएगा।

  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार अन्य दो देशों-घाना और केन्या में यह टीका आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा। नैदानिक परीक्षणों में, वैक्सीन लगभग 10 मलेरिया मामलों में से चार को रोकने में सफल पाई गई।
  • मलेरिया वैक्सीन के व्यापक उपयोग हेतु डब्ल्यूएचओ नीति सिफारिशों के लिए साक्ष्य और अनुभव उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • यह पायलट कार्यक्रम डब्ल्यूएचओ द्वारा घाना, केन्या और मलावी के स्वास्थ्य मंत्रालयों तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय भागीदारों, जैसे गैर-लाभकारी संगठन-पाथ (PATH) व वैक्सीन निर्माता जीएसके (GSK - Glaxo Smith Kline) के सहयोग से शुरू किया गया है।
  • टीके का विकास करने वाली फार्म कंपनी-जीएसके इस पायलट कार्यक्रम के लिए वैक्सीन की 10 मिलियन खुराक प्रदान कर रहा है।