नेशनल कैंसर टिसू बायोबैंक

नेशनल कैंसर टिशू बायोबैंक (NCTB) एक अत्याधुनिक सामुदायिक टिशू बायोबैंक है। यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (चेन्नई) (IITM) की एक संयुक्त पहल है।

  • नेशनल कैंसर टिशू बायोबैंक (NCTB), इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कार्य करता है। यह बायोबैंक रोगियों की सहमति से कैंसर ऊतक के नमूने एकत्र करता है।
  • यह भारत में अपनी तरह पहला केंद्र है तथा इसका उद्देश्य कैंसर अनुसंधान को सुविधाजनक बनाने के लिए शोधकर्ताओं को कैंसर के ऊतकों के उच्च गुणवत्ता वाले डेटा प्रदान करना है, जिससे कैंसर निदान और उपचार में सुधार होगा।
  • इस बायोबैंक में कैंसर रोगियों के 50,000 जीनोमिक नमूनों को भंडारित करने की क्षमता है; यहाँ 3,000 रोगियों के नमूने पहले से ही भंडारित हैं।