संक्षिप्त सामयिकी

  • संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अगले साल स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के एक हिस्से के रूप में 25 अक्टूबर को स्वतंत्रता संग्राम पर एक पॉडकास्ट (ऑडियो) सीरीज ‘जरा याद करो कुर्बानी’ (Zara Yaad Karo Qurbani) का शुभारंभ किया।
  • 21 से 27 अक्टूबर, 2021 तक भारत के पश्चिमी तट पर भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच पहला त्रि-सेवा (tri-services) संयुक्त अभ्यास ‘कोंकण शक्ति 2021’ आयोजित किया गया।
  • केंद्र सरकार ने 27 अक्टूबर को दिग्गज बैंकर के वी कामथ को 20,000 करोड़ रुपये के नव गठित बैंक ‘नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट’ (NaBFID) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।
  • उद्योगपति अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2021 में 9,713 करोड़ रुपये, या 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन के दान के साथ एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2021 में भारतीय परोपकारियों के बीच अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
  • जाने-माने मलयालम लेखक बेन्यामिन (Benyamin) को उनकी पुस्तक ‘मंथलिरिले 20 कम्युनिस्ट वार्शंगल’ (Manthalirile 20 Communist Varshangal) के लिए ‘45वां वायलर रामवर्मा मेमोरियल लिटरेरी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
  • ‘बोसः द मिलिट्री डायमेंशनः द मिलिट्री हिस्ट्री ऑफ आईएनए एंड नेताजी’ (Bose: The Military Dimension: The Military History of INA - Netaji) पुस्तक का लेखन मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जी डी बख्शी ने किया है।
  • कर्नाटक बैंक लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक से बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक प्रदीप कुमार पांजा को 14 नवंबर से तीन साल की अवधि के लिए अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है।
  • विश्व खाद्य दिवस मनाने के लिए, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (PMFME) योजना के तहत 16 अक्टूबर 2021 को ‘फूड टेक समिट 2021’ (Food Tech Summit 2021) का आयोजन किया।
  • इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (International Data Corporation) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बाजार के वर्ष 2025 तक 7.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की सम्भावना है।
  • अमर नागरम ने फैशन ई- कॉमर्स कंपनी मिंत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • 2021 के नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा संस्करण 18 से 22 अक्टूबर, 2021 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • निर्देशक-निर्माता इम्तियाज अली को ‘भारत में रूसी फिल्म महोत्सव’ (Russian Film Festival in India) का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
  • 20 से 28 नवंबर, 2021 तक गोवा में आयोजित होने वाले 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘मार्टिन स्कॉर्सेस’ (Martin Scorsese) और हंगरी के मशहूर फिल्म निर्माता ‘इस्तेवन स्जाबो’ (Istevan Szabo) को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • भारतीय डाक ने 12 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के हिस्से के रूप में ‘डाक जीवन बीमा’ दिवस मनाया। डाक विभाग दो प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करता है -1884 में शुरू की गई ‘डाक जीवन बीमा’ और 1995 में शुरू ‘ग्रामीण डाक जीवन बीमा’।
  • वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष चुना है। जिंदल WSA के अध्यक्ष के रूप में सेवा देने वाले भारत के पहले प्रतिनिधि होंगे।
  • वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के सदस्य दुनिया के स्टील (इस्पात) उत्पादन का लगभग 85% का प्रतिनिधित्व करते हैं। 1967 में स्थापित, वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े उद्योग संघों में से एक है और इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है।
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ग्राहकों के लिए स्वचालित ईंधन भरने की तकनीक ‘यूफिल’ (UFill) लॉन्च की है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने फिनटेक कंपनी ‘भारतपे’ और ‘सेंट्रम फइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ (Centrum Financial Services Ltd) के एक संघ को एक लघु वित्त बैंक (SFB) लाइसेंस जारी किया है। यह नई व्यावसायिक इकाई ‘यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक’ होगी।
  • 25वां बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास मालाबार 2021 का चरण II 12-15 अक्टूबर 2021 तक बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया। अभ्यास का पहला चरण 26 से 29 अगस्त, 2021 तक फिलीपींस सागर (गुआम) में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया। मालाबार अभ्यासश्रृंखला, 1992 में भारत और अमेरिका के बीच एक वार्षिक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के रूप में शुरू हुई थी।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एक प्रमुख प्रयोगशाला एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर ने 6 - 7 अक्टूबर, 2021 को ‘अखिल भारतीय राजभाषा, वैज्ञानिक और तकनीकी संगोष्ठी’ का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का विषय ‘रक्षा उत्पादों का परीक्षण और मूल्यांकनः आवश्यकता और उपलब्धियां’ था।
  • रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी को 9 अक्टूबर, 2021 को भारत में अंतरिक्षयानिकी (satronautics) को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट आजीवन योगदान के लिए एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा प्रतिष्ठित ‘आर्यभट्ट पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है।
  • भारतीय डाक ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 11 अक्टूबर, 2021 को बैंकिंग दिवस (Banking Day) मनाया। बैंकिंग दिवस का मुख्य विषय सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देना था।
  • दुनिया भर में, अक्टूबर का महीना साइबर सुरक्षा को समर्पित है और इसे ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह’ के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2021 में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का विषय ‘डू योर पार्ट, बी साइबर स्मार्ट’ (Do Your Part- #BeCyberSmart) है।
  • प्रादेशिक सेना (Territorial Army) ने 9 अक्टूबर, 2021 को अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया। प्रादेशिक सेना अपने वर्तमान स्वरूप में तब अस्तित्व में आई, जब 18 अगस्त, 1948 को प्रादेशिक सेना अधिनियम (Territorial Army Act) लागू किया गया था। इसे औपचारिक रूप से पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी द्वारा 9 अक्टूबर, 1949 को स्थापित किया गया था।
  • 1 अक्टूबर को एअर मार्शल संदीप सिंह ने भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
  • 67वां वन्यजीव सप्ताह (67th Wildlife Week) 2-8 अक्टूबर तक ‘संरक्षण का संकल्प - एक जन भागीदारी’ विषय के साथ मनाया गया।
  • बिजली क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकास के क्रम में, मध्य पूर्व, एशिया, यूरोप और अफ्रीका में संभावित बिजली परियोजना के विकास के अवसर का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से एनटीपीसी ने अंतरराष्ट्रीय बिजली क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘इलेक्ट्रिसिटी डी फ्रांस एस. ए.’ (Electricite de France S.A.) के साथ समझौता किया है।
  • सभी राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के कारागार प्रमुखों का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 7-8 अक्टूबर को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो मुख्यालय महिपालपुर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। एक सौ करोड़ से अधिक गोबर आधारित दीपक और लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों के निर्माण और विपणन के लिए 3 अक्टूबर को कामधेनु दीपावली 2021 अभियान शुरू किया गया है।
  • माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक प्रशिक्षण पार्टनर ‘टेक अवंत-गार्ड’ (Tech Avant-Garde) ने शिक्षकों के बीच डिजिटल कौशल बढ़ाने के लिए सहयोग करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • अमीश मेहता ने 1 अक्टूबर, 2021 से एक एस एंड पी ग्लोबल कंपनी, ‘क्रिसिल लिमिटेड’ (CRISIl Ltd) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
  • 30 सितंबर को, अदानी ग्रुप ने रणनीतिक रूप से लाभप्रद कोलंबो बंदरगाह पर कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल (CWICT) को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए श्रीलंका की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी ‘जॉन कील्स होल्डिंग्स’ (John Keells Holdings) और ‘श्रीलंका पोर्ट्स अथॉरिटी’ के साथ एक बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (BOT) समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • भारतीय निर्देशक पायल कपाडि़या की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ (A Night of Knowing Nothing) ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 2021 संस्करण में एम्प्लीफाई वॉयस अवार्ड (Amplify Voices Award) जीता है।
  • एकीकृत जस्ता, सीसा और चांदी के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 14 अक्टूबर, 2021 को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल मेटल अवॉर्ड्स में ‘इंडस्ट्री लीडरशिप अवॉर्ड - बेस, प्रेसियस एंड स्पेशियलिटी मेटल्स’ (Industry Leadership Award - Base, Precious and Speciality Metals) जीता।
  • मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने 1 अक्टूबर, 2021 को सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) के अपर महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।