नियुक्ति

शक्तिकांत दास

केंद्र सरकार ने 29 अक्टूबर, 2021 को शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है। उनका तीन साल का कार्यकाल 10 दिसंबर, 2021 से प्रभावी होगा।

  • तमिलनाडु कैडर के एक पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी दास ने 12 दिसंबर, 2018 से आरबीआई के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।
  • आरबीआई में अपने कार्यभार से पहले, उन्होंने 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में कार्य किया था। वे वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।
  • उन्होंने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर (Alternate Governor) के रूप में भी काम किया है।

जीके फ़ैक्ट

  • भारत में बैंकिंग को मानक (Standard) तक लाने हेतु कदम उठाने के लिए शक्तिकांत दास को ‘द बैंकर’ पत्रिका द्वारा ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर, एशिया-पैसिफिक 2020’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

जोनास गहर स्टोर

नॉर्वे के नए प्रधानमंत्री ‘जोनास गहर स्टोर’ (Jonas Gahr Stoere) ने 14 अक्टूबर, 2021 को पदभार ग्रहण किया।

  • जोनास गहर स्टोर नॉर्वे की सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी (Center-left Labor Party) के नेता हैं।
  • उनकी 19-सदस्यीय कैबिनेट में 10 महिलाएं और 9 पुरुष हैं, जिसमें यूरोस्केप्टिक सेंटर पार्टी (Euroskeptic Center Party) के नेता ट्रिगवे स्लैग्सवॉल्ड वेदुम (Trygve Slagsvold Vedum) बतौर वित्त मंत्री शामिल हैं।
  • एमिली एंगर मेहल 28 साल की उम्र में नॉर्वे की सबसे कम उम्र की न्याय मंत्री बनीं हैं।
  • दो बार चार-चार साल के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के बाद 13 सितंबर, 2021 को हुये चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की एर्ना सोलबर्ग को हार का सामना करना पड़ा था।