वन लाइनर सामयिकी

  • हाल ही में माइक्रोफाइनेंस ऋणों (microfinance loans) के बकाया पोर्टफोलियो के मामले में तमिलनाडु सबसे बड़ा राज्य बना है। इसने बिहार और पश्चिम बंगाल का स्थान लिया है।
  • हाल ही में कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra General Insurance Company Limited) नेPhonePe Insurance Broking Services Pvt के साथ मिलकर मोटर बीमा प्रदान करने हेतु साझेदारी की है।
  • हाल ही में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने अपने कॉर्पोरेट EXIM ग्राहकों के लिए 'SIB TF ऑनलाइन’ नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल दूरस्थ रूप से विदेशी संस्थाओं को व्यापार से संबंधित भुगतान के लिए एक मंच की सुविधा प्रदान करता है।
  • 23 जून, 2022 को आईसीआईसीआई बैंक ने भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों की सहायता के लिए कैंपस पावर (Campus Power) नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है।
  • हाल ही में भारतीय अमेरिकी स्वामीनारायण संपत (Sowmyanarayan Sampath) को वेरिजोन बिजनेस (Verizon Business) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने आर सुब्रमण्यकुमार (R Subramanikaumar) को आरबीएल बैंक (RBL Bank) के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में सरकार ने एस कृष्णन के स्थान पर स्वरूप कुमार साहा को पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab - Sind Bank) का प्रमुख नियुक्त किया है।
  • हाल ही में सरकार ने राजकिरण राय के स्थान पर ए मणिमेखलाई को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
  • हाल ही में XPay-Life, ने ग्रामीण भारत के लिए अपनी UPI सेवाएं शुरू की हैं। यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और जिला सहकारी बैंकों के साथ मिलकर पूर्ण वित्तीय समावेशन प्रदान करने म करेगा।
  • हाल ही में भारत के सबसे बड़े बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ‘बीमा रत्न’ नामक एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली व्यक्तिगत, बचत जीवन बीमा योजना शुरू की।
  • 28-29 जून 2022 को जीएसटी परिषद (GST Council) की 47वीं बैठक चंडीगढ़ में आयोजित की गई।
  • जापानी ऋणदाता MUFG बैंक विदेशी मुद्रा उधार देने के लिए अहमदाबाद के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में एक शाखा खोलेगा।

आर्थिक परिदृश्य