वन लाइनर सामयिकी

  • हाल ही में विश्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्फीति, आपूर्तिश्रृंखला में व्यवधान और भू-राजनीतिक तनाव में सुधार के रूप में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर 7.5% कर दिया। यह दूसरी बार है, जब विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में भारत के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को संशोधित किया है। अप्रैल माह में, विश्व बैंक ने पूर्वानुमान को 8.7% से घटाकर 8% कर दिया था और अब यह 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने 6 से 12 जून तक मनाए जा रहे वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में गोवा में ‘राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय’ का उद्घाटन किया।
  • टाटा ग्रुप का टाटा प्रोजेक्ट्स राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के जेवर में नए हवाई अड्डे का निर्माण करेगा।
  • हाल ही में बिहार के रक्सौल में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
  • हाल ही में रबर बोर्ड द्वारा प्रवर्तित इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म mRube की शुरुआत की गयी है। उत्नइ एक साधारण वन-टाइम पंजीकरण प्रकिया का अनुसरण करता है।
  • हाल ही में भुगतान समाधान प्रदाता ओमनीकार्ड (Omnicard) पूरे भारत में सभी एटीएम से रुपे-संचालित कार्डों का उपयोग करके नकद निकासी की शुरुआत करने वाला पहला आरबीआई लाइसेंस प्राप्त पीपीई (Prepaid Instrument) बन गया।
  • आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
  • हाल के समय में चीन भारत से टूटे चावल का सबसे बड़ा आयातक या खरीदार बनकर उभरा है। महामारी के दौरान, चीन ने टूटे चावल के सबसे बड़े आयातक के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई। इससे पूर्व भारतीय टूटे चावल अधिकतर अफ्रीकी देशों को निर्यात किए जाते थे।
  • हाल ही में इंडियन बैंक ने एक किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटल नवीनीकरण योजना शुरू की, जिससे पात्र ग्राहक अपने किसान क्रेडिट कार्ड खातों को डिजिटल मोड के माध्यम से नवीनीकृत कर सकते हैं।
  • हाल ही में सरकार ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा, पंकज आर पटेल, वेणु श्रीनिवासन और आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर रवींद्र एच ढोलकिया को रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में गैर-आधिकारिक निदेशक के पद पर चार साल के लिए नियुक्त किया।
  • हाल भी में नियोबैंक ‘ओपन’ (Open) देश का 100वां यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया।
  • हाल ही में भारत और अमेरिका द्वारा निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे भारत में अमेरिका के विकास वित्त संस्थान से व्यापक क्षेत्रों में निवेश समर्थन में वृद्धि होगी।

आर्थिक परिदृश्य