विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले 6 महीनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 16.58 टन सोने को शामिल करने के साथ ही देश की सोने की होल्डिंग लगभग 760.42 टन से अधिक हो गई है।

विदेशी मुद्रा भंडार क्या है?

  • विदेशी मुद्रा भंडार का तात्पर्य केंद्रीय बैंक या अन्य मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा विदेशी मुद्राओं में आरक्षित संपत्ति से है, जिसमें बॉण्ड, ट्रेजरी बिल और अन्य सरकारी प्रतिभूतियां शामिल होती हैं।
  • भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्तियां (मुख्य रूप से अमेरिकी डॉलर), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित किश्त (Reserve Trench) शामिल होती है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के बारे में: विदेशी पोर्टफोलियो निवेश एक निवेशक द्वारा किसी अन्य देश में शेयर, म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या बांड में किया गया निवेश है।

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेश, विदेशी अर्थव्यवस्था में निवेश करने के सामान्य तरीकों में से एक है। एफपीआई अल्पकालिक प्रकार का निवेश होता है। इस प्रकार के निवेश में किसी प्रकार का स्वामित्व प्राप्त नहीं होता है।

आर्थिक परिदृश्य