ग्रीन ओपन एक्सेस नियम 2022

6 जून, 2022 को केंद्र सरकार ने ग्रीन ओपन एक्सेस नियम 2022 को अधिसूचित किया, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रमों को गति प्रदान करेगा। इन नियमों को अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्रों सहित हरित ऊर्जा के उत्पादन, खरीद और खपत को बढ़ावा देने के लिए अधिसूचित किया गया है।

मुख्य विशेषताएं: ये नियम हरित शक्ति हेतु खुली पहुंच के लिए एक सरलीकृत प्रक्रिया को सक्षम बनाते है। ये नियम किसी भी उपभोक्ता को हरित खुली पहुंच की अनुमति प्रदान करते है। इन नियमों के द्वारा छोटे उपभोक्ताओं को भी खुली पहुंच के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा को खरीदने में सक्षम बनाने हेतु हरित ऊर्जा के लिए खुली पहुंच लेन-देन की सीमा 1 मेगावाट से घटाकर 100 किलोवाट कर दी गई है।

  • हरित ऊर्जा खुली पहुंच वाले उपभोक्ताओं पर लगाए जाने वाले ओपन एक्सेस शुल्क पर निश्चितता प्रदान की गई है। वितरण लाइसेंसधारक के साथ अधिशेष हरित ऊर्जा की बैंकिंग अनिवार्य की गई है।
  • हरित ऊर्जा का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को हरित प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। हरित ऊर्जा के लिए संबंधित आयोग द्वारा अलग से हरित टैरिफ का निर्धारण किया जाएगा।

आर्थिक परिदृश्य