मेक इंडिया नंबर 1

16 अगस्त, 2022 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए ‘मेक इंडिया नंबर 1’ (Make India No 1) अभियान की शुरुआत की।

  • दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सुशासन के लिए पांच सूत्रीय दृष्टिकोण का प्रस्ताव भी रखा।
  • ‘मेक इंडिया नंबर 1’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नागरिकों को मुफ्त शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को समान अधिकार एवं सम्मान और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करना आवश्यक है।

मेक इन इंडिया

  • विनिर्माण को बढ़ावा देने एवं संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2014 को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिससे भारत को महत्वपूर्ण निवेश एवं निर्माण, संरचना तथा अभिनव प्रयोगों के वैश्विक केंद्र के रुप में बदला जा सके।
  • ‘मेक इन इंडिया’ मुख्यतः निर्माण क्षेत्र पर केंद्रित है लेकिन इसका उद्देश्य देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना भी है।
  • इसका दृष्टिकोण निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाना, आधुनिक और कुशल बुनियादी संरचना, विदेशी निवेश के लिए नये क्षेत्रें को खोलना एवं सरकार एवं उद्योग के बीच एक साझेदारी का निर्माण करना है।

राज्य परिदृश्य