गुजरात सेमीकंडक्टर नीति 2022-27

24 जुलाई, 2022 को भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने 5 साल की अवधि के के लिए ‘गुजरात सेमीकंडक्टर नीति 2022-27’ की घोषणा की।

नीति के प्रमुख तथ्य

  • इसके साथ ही गुजरात डेडिकेटेड सेमीकंडक्टर पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
  • सेमीकंडक्टर नीति कम से कम 2,00,000 नए रोजगार के अवसर पैदा करने की दृष्टि से एक समर्पित नीति है।
  • इस नई नीति में राज्य सरकार ने राज्य में सेमीकंडक्टर्स (Semiconductor) या डिस्प्ले फैब्रिकेशन मैन्युफैक्चरिंग (Display Fabrication Manufacturing) में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए बिजली, जमीन और पानी के शुल्क पर भारी सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • नीति का मुख्य उद्देश्य गुजरात को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (Electronics System Design and Manufacturing) पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में अग्रणी बनाना है। राज्य सरकार एक ‘सेमीकॉन सिटी’ विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है जो धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (Dholera Special Investment Region) का हिस्सा होगा।

राज्य परिदृश्य