परिवार कल्याण कार्ड

अगस्त 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘परिवार कल्याण कार्ड’ की घोषणा की गई है।

उद्देश्यः परिवार कल्याण कार्ड का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार को पहचान पत्र प्रदान करना तथा प्राप्त डेटा के आधार पर विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ परिवार के प्रत्येक ब्यत्तिफ़ तक पहुचाना है।

  • इस कार्ड को राशन कार्ड के डेटा की सहायता से तैयार किया जायेगा, जिसकी मदद से इस प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा एवं सभी सरकारी योजनाओं को एकीकृत किया जा सकेगा।
  • इसके तहत उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड के माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को एक पहचान पत्र जारी किया जायेगा।
  • इस कार्ड की सहायता से राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे रोजगार, स्वास्थ्य या अन्य सभी प्रकार की योजनओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • यह 12 अंको का एक यूनिक कार्ड होगा, जिसमे परिवार के सभी व्यत्तिफ़यों की सम्पूर्ण जानकारी होगी। यह कार्ड आधार कार्ड की तरह ही कार्य करेगा।
  • इस कार्ड योजना के द्वारा से प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन स्तर में भी वृद्धि लाई जा सकेगी।
  • इस कार्ड योजना की मदद से यह भी पता लगाया जा सकेगा, कि कौन व्यत्तिफ़ किस किस योजना के लिए पात्र है।
  • पात्रताः उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र और आयु प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
  • इसके अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो आदि।

राज्य परिदृश्य