चिराग योजना
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता और अनुदान (चिराग)’ योजना शुरू की है।
- इस 2007 में हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम, 2003 के नियम के तहत पूर्व की सरकार द्वारा शुरू की गई। योजना के स्थान पर किया गया।
 - चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूल के छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक सत्यापित आय 1-8 लाख रुपये से कम है, वे दूसरी से बारहवीं कक्षा तक निजी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।
 - सरकार दूसरी से पांचवीं तक के प्रति छात्र 700 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा तक प्रति छात्र 900 रुपये और नौवीं से बारहवीं कक्षा तक प्रति छात्र 1,100 रुपये की प्रतिपूर्ति करेगी।
 
राज्य परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
 - 2 मिशन भूमिपुत्र लान्च
 - 3 दही-हांडी को आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता
 - 4 कैदियों द्वारा संचालित ईंधन स्टेशन
 - 5 नेथन्ना बीमा योजना
 - 6 गुजरात सेमीकंडक्टर नीति 2022-27
 - 7 ग्रामीण औद्योगिक पार्क
 - 8 मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ
 - 9 मंडला क्षेत्र देश का पहला कार्यात्मक रूप से साक्षर जिला
 - 10 मध्य प्रदेश द्वारा 550 बिलियन डॉलर का योगदान
 - 11 मोदी सर्किट
 - 12 मेक इंडिया नंबर 1
 - 13 परिवार कल्याण कार्ड
 - 14 उत्तर प्रदेश सरकार और डेलॉइट इंडिया के साथ समझौता
 - 15 उत्तर प्रदेश में पहली शिक्षा टाउनशिप
 - 16 रक्षा एवं एयरोस्पेस इकाई और रोजगार संवर्धन नीति-2022
 - 17 उत्तर प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति-2022 का मसौदा
 - 18 पंचामृत योजना
 

