राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है।

उद्देश्यः भारत को हरित हाइड्रोजन और इसके सहायक उत्पादों के उत्पादन, इस्तेमाल और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाना।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह हरित हाइड्रोजन के व्यावसायिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने और भारत को ईंधन का शुद्ध निर्यातक बनाने हेतु एक कार्यक्रम है।

  • इस मिशन से संबंधित घटकों के कार्यान्वयन के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय दिशा-निर्देश तैयार करेगा।

इस मिशन के फायदेः यह मिशन हरित हाइड्रोजन मांग में वृद्धि लाने के साथ-साथ इसके उत्पादन, उपयोग और निर्यात को बढ़ावा देगा।

  • वर्ष 2070 तक शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।
  • 2030 तक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में प्रतिवर्ष लगभग 50 एमएमटी की कमी होने की संभावना है। साथ-ही प्रतिवर्ष 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा।

राष्ट्रीय परिदृश्य