विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’

विश्व के सबसे लम्बे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी, 2023 को वाराणसी से किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा।

  • एमवी गंगा विलास क्रूज देश में नदी पर्यटन की विशाल क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
  • यह काशी के सारनाथ से असम के माजुली, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन आदि धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
  • विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और भारत एवंबांग्लादेश के प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की 51 दिनों की क्रूज यात्र की योजना है।

रिवर क्रूज का महत्वः वैश्विक रिवर क्रूज बाजार पिछले कुछ वर्षों में 5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है और 2027 तक क्रूज बाजार के 37 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

  • विश्व में यूरोप रिवर क्रूज जहाजों के मामले में लगभग 60 प्रतिशत भागीदारी के साथ विकास कर रहा है।

राष्ट्रीय परिदृश्य