खान पर्यटन को बढ़ावा के लिए आठ इको-पार्क

कोयला मंत्रालय, पुनर्प्राप्त भूमि पर (कोयले का भंडार समाप्त होने के बाद) इको-पार्क विकसित करने और खान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों में आठ इको-पार्क बनाए गए हैं। इनमें से दो इको पार्क 2022-23 तक पूरे हो जाएंगे।

  • मध्य प्रदेश राज्य में स्थित 1. सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा विकसित मुदवानी डैम इको-पार्क, 2. डोला में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा विकसित अनन्या वाटिका इको-रिस्टोरेशन पार्क- सह-खदान-झील, दोनों ही इस तरह की पहल के उदाहरण हैं।

मुदवानी डैम इको-पार्कः सिंगरौली में मुदवानी बांध इको-पार्क, 84,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे जयंत क्षेत्र विकसित किया गया है।

  • सतत विकास और हरित पहल के अनुरूप कोयला, लिग्नाइट क्षेत्र से संबंधित सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों को 2022 में 2300 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 47 लाख पौधे लगाए गए हैं।

अनन्या वाटिका इको पार्कः मध्य प्रदेश के डोला स्थित हसेदो क्षेत्र में ‘अनन्या वाटिका’ इको पार्क सह खदान-झील के रूप में विकसित किया गया है।

  • 50 एकड़ के क्षेत्र में एक गîक्का-झील/जल निकाय है और 6 एकड़ के क्षेत्र में एक बगीचा है।
  • यह ओपन कास्ट खान परियोजना के लिए भूमि पुनर्प्राप्त करने और सतत विकास के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक है।

राष्ट्रीय परिदृश्य