ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट

हाल ही में देश भर के पंद्रह शहरों और आसपास के क्षेत्रों में आयोजित ‘ड्राइव टेस्ट’ पर ‘भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण’ ने रिपोर्ट जारी की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सहायता से पंद्रह शहरों और आस-पास के क्षेत्रों जालंधर, अंबाला, आइजोल, कोंटाई, इम्फाल, किशनगंज, पोर्टब्लेयर, बिलासपुर, ग्वालियर, मेरठ, अहमदनगर, चिकमंगलूर, वारंगल, कटक, कोयंबटूर, दो राजमार्गों मेरठ-आगरा, ग्वालियर-गुना और एक रेल मार्ग रायगढ़ से डोंगरगढ़ में जून 2022 को समाप्त तिमाहीं में ड्राइव टेस्ट आयोजित किए गये।

  • यह ड्राइव टेस्ट आवाज और डेटा सेवाओं के लिए सेलुलर मोबाइल टेलीफोन सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की गई नेटवर्क गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए आयोजित किए गए थे।
  • आवाज सेवाओं के लिए केपीआई-कवरेज; कॉल सेटअप सफलता दर, ड्रॉप कॉल दर, ब्लॉक कॉल दर, हैंडओवर सफलता दर, आरएक्स गुणवत्ता है। डेटा सेवाओं के लिए केपीआई डाउनलोड और अपलोड थ्रुपुट, वेब ब्राउजिंग डिले, वीडियो स्ट्रीमिंग डिले और विलंबता है।