ग्लोबल ओशन ऑब्जर्विंग सिस्टम रिपोर्ट

हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा ग्लोबल ओशन ऑब्जर्विंग सिस्टम (Global Ocean Observing System: GOOS) रिपोर्ट कार्ड, 2022 जारी किया गया है।

  • इस रिपोर्ट कार्ड के अनुसार वायुमंडल में प्रतिवर्ष उत्सर्जित 40 गीगाटन कार्बन का 26% महासागर अवशोषित कर लेते हैं। 48% वायुमंडल में बना रहता है, जबकि शेष कार्बन स्थलीय जीवमंडल में विलीन हो जाता है।
  • समुद्र में लगाए गए केवल 5% प्लेटफॉर्म ही जैव-भू-रासायनिक सेंसर से युक्त हैं। इनमें कार्बन डाइऑक्साइड सेंसर भी शामिल हैं।

GK फ़ैक्ट

  • ग्लोबल ओशन ऑब्जर्विंग सिस्टम GOOS छः प्रमुख घटकों के साथ एक सहयोगी मंच है, जो समुद्र की अवलोकन आवश्यकताओं को परिभाषित करने, अवलोकन नेटवर्क का समन्वय करने और डेटा एवं पूर्वानुमानों के प्रवाह को सुनिश्चित करने में मदद करता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य जलवायु, परिचालन सेवाओं और महासागर स्वास्थ्य के लिए वितरण करना है।
  • GOOS IOC, विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO), संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद (ISC) द्वारा सह-प्रायोजित है।