ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण अध्यादेश

अक्टूबर 2022 में तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ खेलने पर प्रतिबंध और ऑनलाइन गेम्स पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने अध्यादेश जारी किया है।

अध्यादेश संबंधी प्रावधान-

  • राज्यपाल आरएन रवि द्वारा औपचारिक रूप से इसे 1 अक्टूबर से लागू किया गया। इसके तहत एक गेमिंग प्राधिकरण भी बनाया जाएगा।
  • प्राधिकरण का कार्यः वह ‘गेम ऑफ चांस’ की पहचान करेगा, जिसे जुआ कहा गया है। स्थानीय ऑनलाइन गेम्स का पंजीकरण भी करेगा। साथ में राज्य में खेले जा रहे ऑनलाइन गेम्स पर नजर रखेगा।
  • बैंकों को निर्देशः इसके तहत कोई भी बैंक, वित्तीय संस्थान या पेमेंट गेटवे प्रदाता ऑनलाइन जुए के लिए भुगतान प्रणाली मुहैया नहीं करवा सकेगा। राज्य में जुए पर आधारित गेम जुआ ब्लॉक रहेंगे, यानी राज्य के क्षेत्र में इनका उपयोग नहीं हो सकेगा।
  • सजा और जुर्मानाः ऑनलाइन जुआ खेलते मिलने पर यूजर्स को 3 महीने की जेल व 5 हजार जुर्माने का प्रावधान है तथाइनका विज्ञापन करने वालों को 1 साल की जेल व 5 लाख जुर्माने और ऑनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफॉर्म बनाने वालों को 3 साल की जेल व 10 लाख जुर्माने की सजा दी जाएंगी।