लता मंगेशकर चौक

28 सितंबर, 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया।

  • इस चौक पर 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है। इस मौके पर राम कथा पार्क में लता दीदी के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
  • इस चौक परिसर में सरोवर के प्रवाहमय जल में संगमरमर से बने 92 श्वेत कमल, लता जी की जीवन अवधि को दर्शा रहे हैं।
  • मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी। वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
  • 14 टन वजनी इस वीणा को कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनाया गया है। वीणा की डिजाइन पप्र पुरस्कार विजेता राम सुतार द्वारा की गई है।