ब्लैकबक कंजर्वेशन रिजर्व को मंजूरी

उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद के नजदीक ट्रांस-यमुना क्षेत्र में ब्लैकबक कंजर्वेशन (Blackbuck Conservation Reserve) रिजर्व को मंजूरी दी है। यह भारत में अपनी तरह का पहला कंजर्वेशन होगा, जो केवल ब्लैकबक (काले हिरन) को समर्पित है। इस संबंध में, राज्य सरकार ने संरक्षण आरक्षित निधि घोषित करने के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में धारा 36ए (1) और (2) जोड़ा है।

  • इंडियन ब्लैकबैक (एनिथोपोल सर्विप्रा) एक मृग है और जीनस एनिलिओप की एकमात्र जीवित प्रजाति है। यह चीता के बाद दुनिया में सबसे तेज जानवर माना जाता है। ब्लैकबक (काले हिरन) के सींग एक से चार सर्पिल मुड़ते हैं और मादा आम तौर पर सींग रहित होती हैं।
  • 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची 1 के तहत काले हिरणों का शिकार निषिद्ध है। इसे आईयूसीएन लाल डाटा बुक के कम चिंताजनक के (least concerned) श्रेणी में शामिल किया गया है।