वैश्विक जोखिम वित्तीय सुविधा की स्थापना

  • विश्व बैंक समूह द्वारा जर्मनी तथा यूनाइटेड किंगडम सरकारों की साझेदारी में 145 मिलियन डॉलर की वैश्विक जोखिम वित्तीय सुविधा (Global Risk Financing Facility) स्थापित करने की घोषणा की गई। यह सुविधा जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील देशों को जलवायु परिवर्तन तथा प्राकृतिक विनाश से निपटने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर आपदा से 300 बिलियन डॉलर की क्षति हुई। यह सुविधा जलवायु और आपदा से होने वाले नुकसान के लिए बेहतर तैयारी हेतु सरकारों को जोखिम वित्त और बीमा समाधान तक पहुंच में मदद करेगी।
  • विश्व बैंक के अनुसार हर वर्ष भूकम्प, तूफान, बाढ़ और अन्य आपदाओं से अर्थव्यवस्था नुकसान से लगभग 26 मिलियन लोग गरीबी के शिकार हो जाते हैं।