राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष (RRSK)

वर्ष 2017-18 में महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए पांच वर्ष की अवधि में एक लाख करोड़ रूपये का राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष (RRSK) स्थापित करने की घोषणा की गई। इसके माध्यम से निष्पादित किए जाने वाले कार्यों में - ट्रैक, पुल पुनर्वास, एलसी/आरओबी/आरयूबी/सबवे का उन्मूलन, ट्रेन सुरक्षा व चेतावनी प्रणाली, ट्रेन टकराव से बचाव प्रणाली, कोच डिजाइन और रख-रखाव, डीजल लोकोमोटिव रख-रखाव, अतिदेय कर्षण वितरण परिसंपत्तियों का प्रतिस्थापन, मानव संसाधन विकास आदि शामिल हैं।