आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 नवंबर, 2021 को ‘आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस’ का वर्चुअली उद्घाटन किया।

  • आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस (WCDM) का आयोजन नई दिल्ली में 24-27 नवंबर, 2021 के बीच IIT दिल्ली के परिसर में ‘कोविड-19 के संदर्भ में आपदाओं के प्रति लचीलेपन के लिए प्रौद्योगिकी, वित्त और क्षमता’ के व्यापक विषय पर किया गया।
  • यह ‘डिजास्टर मैनेजमेंट इनिशिएटिव्स एंड कन्वर्जेंस सोसाइटी’ (Disaster Management Initiatives and Convergence Society: DMICS) की एक पहल है, जिसका मुख्यालय हैदराबाद में है।
  • DMICS आपदा जोखिम प्रबंधन के विभिन्न चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर के शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और चिकित्सकों को एक ही मंच पर लाने का प्रयास करता है।
  • DMICS का उद्देश्य जोखिमों को कम करने और आपदाओं के प्रति लचीलेपन के लिए जोखिमों और अग्रिम कार्रवाई की समझ बढ़ाने के लिए विज्ञान, नीति और प्रथाओं हेतु संवाद को बढ़ावा देना है।

लघु संचिका