प्रोफेसर बिमल पटेल

भारत के प्रोफेसर बिमल पटेल (Bimal Patel) को 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग’ (International Law Commission) के लिए चुना गया है।

  • वे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं।
  • वे गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में निदेशक और भारत के 21वें विधि आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
  • प्रो. पटेल संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थित और मतदान करने वाले 192 सदस्यों में से 163 वोट हासिल कर एशिया-प्रशांत समूह में शीर्ष पर रहे, जिसमें चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के उम्मीदवार शामिल थे।

जीके फ़ैक्ट

  • अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग की स्थापना 1947 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रगतिशील विकास और इसके संहिताकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के लिए अध्ययन शुरू करने और अनुशंसा करने’ हेतु की गई थी। अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग की संविधि में आयोग में 34 सदस्यों का प्रावधान है।

लघु संचिका