संक्षिप्त सामयिकी

  • लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने नौ दिन सात घंटे और पांच मिनट में 3,800 किमी की दूरी तय करके गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक देश भर में साइकिल चलाकर अपना तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया।
  • 23 से 24 नवंबर, 2021 तक भारत - इंडोनेशिया समन्वित गश्ती का सैंतीसवां संस्करण आयोजित किया गया।
  • स्पेनिश-जर्मन अभिनेता डेनियल ब्रुहल को संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UN-WFP) के लिए सद्भावना राजदूत नामित किया गया है। वह ‘जीरो हंगर’ वाली दुनिया के विश्व खाद्य कार्यक्रम के मिशन में शामिल हो गए हैं।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 18 नवंबर को नागरिक उड्डयन पर एशिया के सबसे बड़े कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2022’ के कर्टेन रेजर कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। इस सीरीज के द्विवार्षिक कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2022’ का आयोजन 24 से 27 मार्च, 2022 तक बेगमपेट हवाई अड्डे, हैदराबाद में किया जाएगा।
  • 19 नवंबर को रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत उत्तर प्रदेश के झांसी में 17 नवंबर से 19 नवंबर 2021 तक 3 दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का आयोजन किया गया।
  • बच्चों के फुटवियर ब्रांड ‘प्लेटो’ (Plaeto) ने पूर्व प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर और मेंटर नियुक्त करने की घोषणा की है।
  • 15 नवंबर को बांग्लादेश के लेखक हसन अजीजुल हक का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है।
  • अभिनेता पुनीत राजकुमार, जिनका अक्टूबर 2021 में 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने खाताधारकों को साइबर धोखा धड़ी (Cyber Fraud) के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी सुरक्षा के लिए ‘मुंह बंद रखो’ (Mooh Band Rakho) अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
  • अमेरिका और भारत में रेडक्लिफ लाइफटेक (Redcliffe Lifetech) की एक इकाई ‘रेडक्लिफ लैब’ (रेडक्लिफ लाइफ डायग्नोस्टिक्स) ने गौतम गंभीर को अपना राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
  • ब्रूहनमठ (Bruhanmutt) द्वारा कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत बसवश्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा।
  • ‘शेफ दामू’ के नाम से मशहूर चेन्नई के शेफ ‘कोठंदरमन दामोदरन’ को लंदन में ग्लोबल फूड, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म अचीवमेंट्स अवॉर्ड-2021 में ‘द कलिनरी लीजेंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ (The Culinary Legend Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है।
  • ईरान की सेना ने 7 नवंबर को ओमान की खाड़ी में एक बड़ा सैन्य अभ्यास जुल्फिकार-1400 (र्नसपिुंत-1400) शुरू किया। इस वार्षिक सैन्य अभ्यास में नौसेना, वायु सेना, वायु रक्षा और थल सेना की इकाइयां शामिल हैं।
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) ने 2 नवंबर को ‘व्हिसल-ब्लोअर पोर्टल’ (whistle-blower Portal) लॉन्च किया।
  • भारतीय मूल के बायोइन्फोर्मेटिक्स वैज्ञानिक मिहिर मेटकर को मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन के आविष्कार में प्राथमिक योगदानकर्ता के रूप में नामित किया गया है।
  • भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने 3 नवंबर को ‘छठे इंटरनेशनल वन हेल्थ डे’ (6th International One Health Day) के उपलक्ष्य में ‘उद्योग और एक स्वास्थ्य’ (Industry and One Health) विषय पर एक फोरम का आयोजन किया।
  • बिजली मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘आरईसी लिमिटेड’ ने 1 नवंबर को गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक ‘बिजली उत्सव’ का आयोजन किया।
  • 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर, ‘ऑल इंडिया रेडियो’ का प्रतिष्ठित ‘सरदार पटेल मेमोरियल लेक्चर’ भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के द्वारा दिया गया।
  • घरेलू मोबाइल फोन कंपनी ‘लावा इंटरनेशनल’ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है। स्मार्टफोन को ‘अग्नि’ ब्रांड नाम से लॉन्च किया गया है।
  • रहीबाई सोमा पोपरे को कृषि के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2020 के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 52 वर्षीय पोपरे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के ‘महादेव कोली’ आदिवासी समुदाय की किसान हैं। उन्हें स्वदेशी बीजों के संरक्षण के लिए ‘बीज माता’ (SEED Mother) के नाम से भी जाना जाता है।
  • फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्र (Myntra) ने 12 नवंबर को नंदिता सिन्हा को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया है।
  • चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केएल राहुल को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • लोक सेवा प्रसारण दिवस (Public Service Broadcasting Day) हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है।
  • हर साल 29 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन इंटरनेट के पूर्ववर्ती ARPANET के माध्यम से 29 अक्टूबर, 1969 को दो कंप्यूटरों के बीच भेजे गए पहले संदेश की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।
  • भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने वित्तीय वर्ष 2022 में कोविड-19 टीकों या संबंधित उत्पादों के घरेलू निर्माताओं के लिए 100 मिलियन डॉलर के ऋण की प्रतिबद्धता जताई है।
  • त्रिशूर स्थित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (ESAF Small Finance Bank Limited) ने नई इलेक्ट्रिक वाहन ऋण योजना ‘ईएसएएफ गो ग्रीन’ (ESAF Go Green) की घोषणा की है।
  • जेएम फाइनेंशियल ग्रुप की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ‘जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ ने ऋण प्रतिभूतियों के लिए एक डिजिटल निवेश मंच ‘बॉन्डसकार्ट डॉट कॉम’ (Bondskart.com) लॉन्च किया है।

लघु संचिका