विश्व बाल दिवस (20 नवंबर)

2021 का विषयः ‘हर बच्चे के लिए एक बेहतर भविष्य’ (A Better Future for Every Child)

महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व बाल दिवस पहली बार 1954 में सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में स्थापित किया गया था और हर साल 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए मनाया जाता है।

  • 20 नवंबर, 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया था। 20 नवंबर, 1989 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘बाल अधिकारों पर कन्वेंशन’ को अपनाया था।

लघु संचिका