विश्व निमोनिया दिवस (12 नवंबर)

2021 का विषयः ‘स्टॉप निमोनिया/एवरी ब्रीथ काउंट्स’ (Stop Pneumonia/ Every Breath Counts)

महत्वपूर्ण तथ्यः निमोनिया बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 नवंबर को ‘विश्व निमोनिया दिवस’ मनाया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस पहली बार वर्ष 2009 में स्थापित किया गया था।

  • निमोनिया बीमारी से 2019 में दुनियाभर में 672,000 बच्चों सहित 2.5 मिलियन लोगों की मौत हुई थी।
  • कुल मिलाकर, भारत विश्व स्तर पर निमोनिया के बोझ में 23% का योगदान करता है, जबकि मृत्यु दर 14-30% के बीच है।

लघु संचिका