नोवी कपाड़िया

प्रसिद्ध खेल कमेंटेटर और लेखक नोवी कपाड़िया का लंबी बीमारी के बाद 18 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे।

  • वे मोटर न्यूरॉन बीमारी से पीड़ित थे; मोटर न्यूरॉन दुर्लभ स्थिति है, जिसके कारण रीढ़ और मस्तिष्क की नसें समय के साथ काम करना बंद कर देती हैं।
  • कपाड़िया, को व्यापक रूप से ‘भारतीय फुटबॉल की आवाज’ (voice of Indian football) के रूप में जाना जाता था।
  • कपाड़िया ने अपने प्रशंसकों के लिए भारतीय फुटबॉल के इतिहास पर एक शानदार पुस्तक ‘बेयरफुट टू बूट्सः द मेनी लाइव्ज ऑफ इंडियन फुटबॉल’ (Barefoot to Boots: The Many Lives of Indian Football) का लेखन किया था।
  • फुटबॉल के विश्वकोश, कपाड़िया ने ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा नौ फीफा विश्व कप को कवर करने का गौरव हासिल किया था।

लघु संचिका