बोलार्ड पुल टग

27 अक्टूबर, 2022 को मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड, कोलकाता, (पश्चिम बंगाल) में पहले यार्ड 335-भीष्म और दूसरे यार्ड 336-बाहुबली 25 टन बोलार्ड पुल टग्स के लिए निर्माण कार्य किया। औपचारिक शुरुआत कमोडोर ऋतुराज साहू, वीएसएम, नौसेना प्रभारी अधिकारी द्वारा रखी गई।

  • स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण/प्रणालियों के साथ, ये टग रक्षा मंत्रलय की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।
  • भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड, कोलकाता के साथ 12 नवंबर, 2021 को 169-5 करोड़ रुपये की लागत से छः 25 टन बोलार्ड पुल टग के निर्माण का अनुबंध किया गया था।
  • इन टग का निर्माण 30 साल के सेवा काल के लिए किया जा रहा है।
  • टग नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बंदरगाह में उसकी जगह तक पहुंचाने और उससे निकालने में, सीमित पानी में घुमाने और चलाने में सहायता करने में सक्षम होंगे।
  • ये टग बंदरगाह पर और आस-पास खड़े जलपोतों को पानी में तैरते हुए अग्निशामक सहायता भी प्रदान करेंगे और इनमें एक सीमा तक खोज एवं बचाव कार्यों की भी क्षमता होगी।