कुवैत में फ़र्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन

4 अक्टूबर, 2022 को आईएनएस तीर, सुजाता और सीजीएस सारथी से युक्त फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1TS) के जहाज पोर्ट अल-शुवैख, कुवैत पहुंचे।

उद्देश्यः प्रशिक्षुओं को समुद्र एवं बंदरगाह के विभिन्न चरणों के संचालन के प्रति अभ्यस्त कराने के वातावरण से परिचित कराना है।

  • जहाजों को उनकी प्रशिक्षण तैनाती के अंतर्गत फारस की खाड़ी में तैनात किया गया है।
  • वर्तमान तैनाती प्रशिक्षुओं को हमारे समुद्री पड़ोस में मित्र देशों के साथ भारत के सामाजिक-राजनीतिक, सैन्य एवं समुद्री संबंधों को उजागर करने का अवसर प्रदान करती है।