कामिकाजे ड्रोन

हाल ही में रूस द्वारा ईरान निर्मित आत्मघाती कामिकाजे ड्रोन (KAMIKAZE DRONES) यूक्रेन की राजधानी शहर कीव में हमले किये गए थे।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अमेरिका के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के कामिकाजे पायलटों द्वारा ड्रोन का नाम लिया गया है।
  • जापान के इन पायलटों ने विस्फोटकों से भरे अपने विमानों को दुश्मन के ठिकानों पर जानबूझकर टकराकर आत्मघाती हमले करते थे।
  • रूसी अधिकारी शाहेद-129 और शाहेद-191 नाम के इन ड्रोन के संचालन की ट्रेनिंग लेने ईरान गए थे।
  • इनके अलावा रूस ने शाहेद-136 और मोहाजेर-6 ड्रोन भी ईरान से खरीदे हैं। अब वह इनका इस्तेमाल यूक्रेन पर हमला करने में कर रहा है।