जलवायु कार्रवाई के लिए भारतीय सीईओ का गठबंधन

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने 23 मई, 2022 को एक नए गठबंधन 'जलवायु कार्रवाई के लिए भारतीय सीईओ का गठबंधन' (Alliance of CEO Climate Action Leaders India) की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह गठबंधन कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कमी लाने की दिशा में काम करेगा।

  • यह गठबंधन पिछले साल जारी किए गए श्वेत पत्र, 'मिशन 2070: ए ग्रीन न्यू डील फॉर ए नेट जीरो इंडिया' प्रयास को जारी रखेगा।
  • यह गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी संकल्प 'पंचामृत' को हासिल करने के लिए सरकार, व्यापार जगत और अन्य पक्षकारों को एक साथ लाएगा, जिसमें 2070 तक देश का नेट जीरो लक्ष्य भी शामिल है।
  • गठबंधन प्रबंधन सलाहकार संस्था ‘कियरने’ (Kearney) और भारतीय थिंक-टैंक ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ के बीच एक सहयोग है, जो भारत के अग्रणी व्यापार जगत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को एक साथ लायेगा।
  • महिंद्रा ग्रुप के सीईओ अनीश शाह और रिन्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा गठबंधन के सह-अध्यक्ष होंगे।

GK फैक्ट

  • 'जलवायु कार्रवाई के लिए सीईओ का गठबंधन' (Alliance of CEO Climate Leaders) परियोजना विश्व आर्थिक मंच के 'जलवायु कार्रवाई प्लेटफॉर्म' (Climate Action Platform) का हिस्सा है। इसकी स्थापना 2014 में महत्वाकांक्षी पेरिस समझौते का समर्थन करने और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करके साहसिक कॉर्पोरेट जलवायु कार्रवाई का समर्थन करने के लिए की गई थी।