वन लाइनर सामयिकी

  • राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 13 मई को एक बाघिन मृत पाई गई थी। इस बाघिन का नाम 'टी-61' (T-61) था।
  • तिरुपुर जिले में स्थित जैव-विविधता हॉटस्पॉट 'नंजरायण टैंक' (Nanjarayan Tank) को तमिलनाडु राज्य का 17वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया है।
  • रेलवे के 'प्लान बी' (Plan Bee) के बावजूद, 2019 से अब तक 48 हाथियों की रेल दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। 'प्लान बी' रणनीति में मधुमक्खियों के झुंड की आवाज की नकल करने वाला एक 'एम्पलीफाइंग सिस्टम' है। भारतीय रेलवे ने हाथियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने के लिए वर्ष 2017 में 'प्लान बी' नामक एक अनूठी रणनीति शुरू की थी।