एशिया पैसिफि़क सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2021

29 जून, 2022 को वैश्विक संपत्ति सलाहकार, नाइट फ्रैंक (Knight Frank) द्वारा एशिया पैसिफिक सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2021 जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्यः नाइट फ्रैंक शहरीकरण दबाव, जलवायु जोखिम, कार्बन उत्सर्जन और सरकारी पहलों के आधार पर 36 शहरों का मूल्यांकन करता है।

  • सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में भारतीय शहरों में बेंगलुरु सबसे ऊपर है और एशिया प्रशांत क्षेत्र में 14वें स्थान पर है।
  • इस रिपोर्ट में बेंगलुरु ने स्वर्ण मानक श्रेणी हासिल की और दिल्ली, हैदराबाद तथा मुंबई ने रजत मानक श्रेणी हासिल की।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वाणिज्यिक अचल संपत्ति (Commercial real estate) में सिंगापुर, सिडनी, वेलिंगटन, पर्थ और मेलबर्न शीर्ष पांच ग्रीन-रेटेड शहर (Green-rated cities) हैं।

रिपोर्ट एवं सूचकांक