एक्सपैट इनसाइडर रैंकिंग

हाल ही में प्रवासियों के लिए एक समुदाय, ‘इंटरनेशन’ (InterNations) द्वारा जारी ‘एक्सपैट इनसाइडर रैंकिंग’ के अनुसार मेक्सिको ने उत्तरदाताओं के साथ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इंडोनेशिया, ताइवान, पुर्तगाल और स्पेन ने शीर्ष 5 में जगह बनाई है। संयुक्त राज्य अमेरिका 14वें, कनाडा 23वें और चीन 33वें स्थान पर है।

  • कुवैत, न्यूजीलैंड, हांगकांग, साइप्रस और लक्जमबर्ग को सबसे निचले पांच स्थान में जगह दी गई है।
  • भारत 52 देशों में से 36 वें स्थान पर है। भारत ने वहनीयता और स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्धता के मामले में उच्चतम प्रदर्शन किया। भारत ने हवा की गुणवत्ता के मामले में दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन किया है।

रिपोर्ट एवं सूचकांक