इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफ़ॉर्म इकोनॉमी रिपोर्ट

27 जून, 2022 को नीति आयोग द्वारा ‘इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी’ (India's Booming Gig and Platform Economy) नामक रिपोर्ट जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह रिपोर्ट गिग एंड प्लेटफॉर्म क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की विभिन्न श्रेणियों के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन की रणनीतियों की रूपरेखा भी दर्शाती है।

  • यह रिपोर्ट रोजगार की सृजन क्षमता का अनुमान लगाने के लिए एक वैज्ञानिक पद्धति से संबंधित दृष्टिकोण उपलब्ध कराती है और उभरते हुए क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों के बारे में भी प्रकाश डालती है।
  • इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2020-21 में गिग अर्थव्यस्था में 77 लाख कर्मचारी कार्यरत थे जिनका भारत के कुल कार्यबल में 1.5% योगदान है।
  • गिग कार्यबल की संख्या बढ़कर वर्ष 2029-30 तक 2.35 करोड़ हो जाने की उम्मीद है।
  • वर्ष 2029-30 तक भारत में गिग कर्मचारियों का गैर-कृषि कार्यबल में 6.7% या भारत में कुल आजीविका में 4.1% योगदान होने की उम्मीद है।
  • वर्तमान समय में लगभग 47% गिग कार्य मध्यम कौशल रोजगार में है और लगभग 22% उच्च कौशल में तथा लगभग 31% से कम कौशल रोजगार में है।

नीति आयोग

  • योजना आयोग के स्थान पर 1 जनवरी, 2015 को एक नई संस्था नीति आयोग की स्थापन की गई थी। जो सहकारी संघवाद’ की भावना को बढ़ावा देते हुए अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार की परिकल्पना के लिए ‘बॉटम-अप’ दृष्टिकोण पर जोर देती है। नीति आयोग के अध्यक्ष भारत के प्रधान मंत्री होते है। इसके एक उपाध्यक्ष भी होते है, वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी है।

रिपोर्ट एवं सूचकांक