माइक्रोसॉफ्रट बना देश का सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड

21 जुलाई, 2022 को रैंडस्टैड नियोक्ता ब्रांड अनुसंधान (Randstad Employer Brand Research) 2022 द्वारा जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्रट भारत का सबसे ‘आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’ है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) सबसे आकर्षक नियोक्ता सूची में दूसरे स्थान पर और अमेजन इंडिया तीसरे स्थान पर है।

  • माइक्रोसॉफ्रट इंडिया ने वित्तीय मोर्चे, छवि या प्रतिष्ठा, आकर्षक वेतन और लाभ देने के मामले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
  • इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार सबसे आकर्षक नियोक्ताओं की सूची में चौथे स्थान पर हेवलेट पैकर्ड (Hewlett Packard), 5वें स्थान पर इन्फोसिस, 6वें पर विप्रो, 7 वें पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, 8वें पर टाटा स्टील, 9वें पर टाटा पावर कंपनी और 10वें स्थान पर सैमसंग कम्पनी है।

रिपोर्ट एवं सूचकांक